झबरेड़ा::- मशरूम फैक्ट्री में हुई दो महिला कर्मचारियों की मौत व चार घायल के मामले में दोनों पक्षों में समझौते के बाद मृतक महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा
झबरेड़ा। क्षेत्र स्थित मशरूम फैक्ट्री में सोमवार शाम हुए हादसे में दो महिला कर्मचारियों की मृत्यु हो गई थी तथा 4 महिला कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गई थी देर रात्रि दोनों पक्षों में थाने में बैठकर समझौता हो गया समझौता होने पर थाने में हादसे के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
सोमवार शाम झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग ग्राम कोटवाल आलमपुर के समीप स्थित वेल्किन ओवरसीज मशरूम फैक्ट्री में 28 कर्मचारी काम कर रहे थे उसी समय फैक्ट्री में लोहे की भारी रैंक जिसमें मशरूम उगाने का मटेरियल भी रखा हुआ था फैक्ट्री कर्मचारियों के ऊपर गिर गई कुछ कर्मचारी लोहे की रैक गिरती देख वहां से फुर्ती दिखाते हुए हट गए आधा दर्जन महिला कर्मचारी लोहे की बनी भारी रैंक के नीचे दब गई महिला कर्मचारियों के दबने से वहां अफरा-तफरी मच गई पुलिस को हादसे का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा फैक्ट्री कर्मचारियों के साथ मिलकर रैक के नीचे दबी महिला कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर झबरेड़ा स्थित डॉक्टर के यहां इलाज हेतु भर्ती कराया गया डॉक्टर द्वारा जांच के बाद दो महिला कर्मचारियों अमृता पत्नी नरोत्तम ग्राम सढोली निवासी तथा सुदेश पत्नी मांगेराम ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी को मृत घोषित कर दिया चार अन्य महिला कर्मचारी जिनमें शुभलेस पत्नी मांगेराम ग्राम सढोली निवासी, ज्योति पत्नी कुलदीप निवासी सढोली रूबी पत्नी संदीप निवासी सढोली तथा कमलेश देवी ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया दोनों मृतक कर्मचारियों के परिजन मृतकों की शव को लेकर मशरूम फैक्ट्री के अंदर धरने पर बैठ गए हादसे का पता लगते ही क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाती उप जिलाधिकारी अभिनव शाह तहसीलदार शालिनी मौर्य पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान भी घटनास्थल के बाद थाना झबरेड़ा आ गए थाने में ही मशरूम फैक्ट्री मालिक अमित कुमार तथा कुछ जिम्मेदार लोगों द्वारा देर रात्रि मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में छह छह लाख रुपए के चेक दिए गए घायलों का उचित इलाज का खर्च वहन करने की जिम्मेदारी फैक्ट्री मालिक द्वारा लिए जाने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया सूत्रों से पता लगा कि फैक्ट्री मालिक तथा दूसरे पक्ष मृतक व घायल कर्मचारियो के परिजनों तथा कुछ जिम्मेदार लोगों द्वारा दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया समझौता होने के बाद पुलिस द्वारा दोनों मृतकों के शव सिविल हॉस्पिटल रुड़की पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए तथा पंचनामा होने के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।