झबरेड़ा::- विद्युत उपखंड केंद्र में कुछ जगह सीलिंग फैन न होने और कुछ खराब होने से कस्बा व ग्रामीण उपभोक्ता व कर्मचारियों को गर्मी से नहीं मिल पा रही निजात
झबरेड़ा। कस्बा स्थित विद्युत उपखंड केंद्र पर गर्मी से निजात के लिए उपभोक्ताओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे विद्युत बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं में ऊर्जा निगम के प्रति भारी रोष व्याप्त है।
कस्बा व ग्रामीण निवासी ऋषभ शर्मा ,कवरपाल, कपिल ,उषा ,प्रदीप ,सुलेमान, जयवीर ,महक सिंह, राहुल ,सौरभ ,कुलदीप ,राजपाल, जयपाल, धीर सिंह, नितिन ,शुभम, परवेज आलम, नौशाद ,सोनू, हसरत सकीना, गुलशेर आदि का कहना है कि कस्बा झबरेड़ा स्थित विद्युत उपखंड केंद्र पर प्रतिदिन विद्युत उपभोक्ता अपने अपने कार्यों के लिए जाते हैं वहीं कुछ उपभोक्ता अपने विद्युत कनेक्शन के बिल भी जमा करने जाते हैं उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत केंद्र पर उपभोक्ताओं के लिए गर्मी से निजात के लिए कोई व्यवस्था ऊर्जा निगम द्वारा नहीं की गई है जिससे लंबी-लंबी लाइनों में खड़े उपभोक्ता गर्मी से झूलसते रहते हैं ऊर्जा निगम द्वारा उपभोक्ताओं के लिए कुछ समय पूर्व शिकायत करने पर 360 डाली गई थी परंतु उसमें उपभोक्ताओं के लिए गर्मी से बचाव के लिए पंखे तक नहीं लगाए गए उपभोक्ताओं ने बताया कि जहां पर विद्युत सप्लाई की बड़ी-बड़ी मशीनें लगी हुई हैं वहां पर भी वेंटीलेशन ऑब्जेक्ट फैन या फिर पंखों की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे बिजली की मशीनें ओवरहीट होकर बंद होती रहती हैं जिससे कस्बा व क्षेत्र की जनता परेशान है इसी कारण ऊर्जा निगम के प्रति उपभोक्ताओं में भारी रोष है उपभोक्ताओं ने विद्युत उपखंड केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों से उनके लिए हवा की व्यवस्था करने के लिए कहा गया परंतु कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है सहायक अभियंता रिजवान ने बताया कि उपभोक्ता के लिए उनके द्वारा पंखे लगवाए गए थे कुछ पंखे खराब अवस्था में थे जिनको ठीक करा कर लगाया जा रहा है और जल्दी टीन शेड में भी पंखे की व्यवस्था कर दी जाएगी वही बिजली मशीन रूम में भी वेंटिलेशन और हवा की व्यवस्था और ठीक कर दी जाएगी जिसके लिए वह प्रयासरत हैं।