झबरेड़ा। क्षेत्र के किसानों को नीलगाय के आतंक से जूझना पड़ रहा है झुंडों में आकर नीलगाय फसलों को नुकसान पहुंचा रही है जिससे क्षेत्र के किसान परेशान है।
क्षेत्र के किसान कुलबीर सिंह राजबीर कपिल सैनी नितिन जयपाल सिंह राजपाल यशपाल अर्जुन योगेश चंदन अमित चौधरी विक्रम कुलदीप आदि का कहना है कि कस्बा झबरेड़ा तथा ग्रामीण क्षेत्र में नीलगाय का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है नीलगाय झुंड में आकर किसान की फसल को नष्ट करने का काम कर रही है जिस खेत में नीलगाय का झुंड जाता है उस खेत की फसल को चने के साथ-साथ बर्बाद भी कर देती है नीलगाय के आतंक से मुक्ति के लिए किसानों ने जिला प्रशासन वन विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार भी लगाई है परंतु किसानों को राहत पहुंचाने की दिशा में आज तक कोई शुरुआत तक नहीं हो सकी है जिससे किसानों में प्रशासन और वन विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है किसानों का कहना है कि नीलगायों से त्रस्त किसानों ने नीलगाय के झुंड को भगाने का कई बार प्रयास किया गया परंतु वह अगले ही दिन पुनः लौट आते हैं किसान कहते हैं कि अब नीलगाय से बचाव के लिए आखिर किस अधिकारी के आदेश दर्खास्त की जाए क्योंकि नीलगाय को किसान वन्य जीव होने के कारण मार भी नहीं सकते इसीलिए सरकार और प्रशासन को किसान निधि में ठोस कदम उठाना होगा किसानों का एक की रखवाली 24 घंटे करना संभव नहीं है।