झबरेड़ा::- दो पक्षों में हुए झगड़े में तीन लोग घायल , दोनों और से तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की शुरू
झबरेड़ा। ग्राम गोकुलपुर में दो पक्षों में हुए झगड़े में दोनों ओर से तीन लोग घायल हो गए दोनों पक्षों की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम बंदरजुड़ा थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी सुंदर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके खेत ग्राम गोकुलपुर थाना झबरेड़ा में है वह अपने खेत पर जा रहा था रास्ते में डॉक्टर अनुज की दुकान है अनुज ने उसे आवाज लगाकर अपने दुकान पर बुलाया दुकान पर बुलाकर उसके साथ गाली गलौच शुरू कर दी गाली देने से मना करने पर डॉक्टर अनुज तथा पहले से ही दुकान पर मौजूद प्रियांशु तथा दो अज्ञात के द्वारा उस पर जान से मारने की नीयत से लोहे की रोड तथा लोहे से बने चाकू नुमा हथियार से हमला कर दिया घायल होने पर वह बेहोश हो गया बेहोशी की हालत में उक्त लोगों द्वारा उसे दुकान से बाहर फेंक दिया कुछ देर बाद होश आने पर वह उठकर जा रहा था तो उसी समय उसका ताऊ का लड़का वहां गया तथा वह मुझे लेकर डॉक्टर के यहां पर गया दूसरी ओर डॉ अनुज ग्राम दूगचाडी थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी दुकान गोकलपुर में है उसकी दुकान पर टिंकू मोनू विकास तथा मोना शराब पीकर पर आए तथा उक्त लोगों ने उसके व उसके कंपाउंडर आंसू के साथ गाली गलौज व लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।