झबरेड़ा::- उत्तराखंड किसान मोर्चा की कृषि मंडी में दूसरी बैठक हुई आयोजित , आपदा ग्रस्त किसानों को दिए जा रहे मुआवजे को बताया उठ के मुंह में जीरा , राजनीतिक पार्टी व नेताओं पर जमकर बरसे राष्ट्रीय अध्यक्ष रोड
झबरेड़ा। उत्तराखंड किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि किसानों को जाति-पाति तथा धर्म से ऊपर उठकर किसान बनकर काम करना होगा भाजपा हो या कांग्रेस यह पार्टियां एक ही बेल के चट्टे बट्टे हैं किसानों को अपने अधिकारों के लिए संगठित होना होगा जब तक किसान संगठित नहीं होगा कोई भी सरकार इनकी सुनने वाली नहीं है।
कस्बा झबरेड़ा स्थित कृषि मंडी में उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसानों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां अपने वोट बैंक के लिए काम कर रही है ग्राम बेलडा में हुआ झगड़ा इसका जीता जागता उदाहरण है ग्राम बेलडा में हुए झगड़े में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए आए कुछ विधायक तो अपनी जाति के पक्ष में खुलकर खड़े हो गए लेकिन जनपद हरिद्वार में आई आपदा में किसानों को उनके खेतों में हुए नुकसान के लिए मुआवजा दिलाने के लिए भाजपा के छोटे बड़े सभी नेता आए और पानी में खड़े होकर फोटो खिंचवाते हुए सोशल मीडिया पर डाल दी गई किंतु किसानों के लिए अभी तक कुछ नहीं किया है सरकार द्वारा मात्र 1500 बीघा के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है यह ऊंट के मुंह में जीरा देने के बराबर है यह मुआवजा भी मात्र खानपुर व लक्क्सर के किसानों को ही दिया जा रहा है जबकि इस आपदा से पूरे जनपद के किसानों को नुकसान हुआ है पूरे जनपद के किसानों को कम से कम 10000 रुपये प्रति बीघा का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस के विधायक वह देहरादून में बैठे नेता पक्ष द्वारा जनपद के किसानों तक आने की जहमत तक नहीं उठाई गई किसान 2024 में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे मोर्चा के जिलाध्यक्ष महकार सिंह ने कहा कि कुछ विधायक अपनी जाति के लिए खुलकर कम कर रहे हैं जबकि कोई भी विधायक किसी भी पार्टी का क्यों ना हो किसी एक जाति से नहीं बन सकता विधायकों को जाति व धर्म से ऊपर उठकर सभी के विकास के लिए काम करना चाहिए झबरेड़ा में यह दूसरी बैठक थी और यह बैठक महीने की हर 15 तारीख को निरंतर चलती रहेगी जिसमें संगठन को मजबूत करने के लिए किसानों के साथ चर्चा की जाएगी बैठक की अध्यक्षता मुस्तफा ने की तथा मंच संचालन दीपक द्वारा किया गया इस अवसर पर सतवीर सिंह सुरेंद्र कुमार यशवीर सिंह विजेंद्र सिंह राजपाल शाह आलम मुनेश पाल धर्मवीर दीपक मनावर ओंकार मांगेराम धर्मवीर इंतजार अहमद याकूब डॉक्टर खालिद मकर सिंह वीरेंद्र प्रधान बलेश त्यागी तथा दाऊद प्रधान आदि उपस्थित रहे।