झबरेड़ा::- किसानों के खेतों के पास से गुजर रहे नाले के किनारे एक कट्टे में मिले गोवंश का कटासर व हड्डियां , पुलिस ने गड्ढा खोदकर जमीन में दबाया , अज्ञात के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में किसानों के खेतों के पास से होकर गुजर रहे नाले के पास गोवंश का सर तथा हड्डियां आदि पड़े होने की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर नाले के पास जमीन में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया।
थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि ग्राम लाठरदेवा शेख से ग्राम भरतपुर जाने वाले रास्ते पर ग्राम भिश्तीपूर के कुछ किसानों के खेत है जब किसान खेत में गए तो उन्हें वहां दुर्गंध आने पर भिस्तीपुर ग्राम प्रधान जोगेंद्र को मामले की जानकारी दी गई प्रधान द्वारा मौके पर जाकर देखा तो नाले के पास एक सफेद प्लास्टिक के बोरे से अधिक दुर्गंध आ रही है उक्त मामले की जानकारी फोन के माध्यम से पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा सफेद प्लास्टिक के बोरे को खोलकर देखा तो उसमें 1 गोवंश का सिर तथा हड्डियां बरामद हुई किसी के द्वारा गोकशी करने के बाद गोवंश का सिर तथा हड्डियां यहां फेंक कर चला गया जिसमें से दुर्गंध आ रही थी जमीन में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया पूर्व में भी किसी के द्वारा यहीं पर गोकशी कर गोवंश का वेस्ट सामान यहां पर पाया गया था उस समय भी पुलिस द्वारा ही उस वेस्ट सामान को जमीन में गड्ढा खुदवा कर दबाया गया था अज्ञात के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।