झबरेड़ा::- बारिश से जहां गर्मी से मिली निजात तो वही जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त , किसानों को सताने लगी फसल बर्बाद होने की चिंता
झबरेड़ा। लगातार बारिश होने से जहां गर्मी से लोगों को निजात मिली है वही कस्बे व क्षेत्र वासियों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया किसानों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एक बार फिर किसानों के खेतों में खड़ी फसलों में पानी भरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।
कस्बे तथा ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार से हो रही लगातार बारिश से किसानों को चिंता में डाल दिया है कस्बे का बाजार भी बारिश की वजह से ग्राहक ना आने से दुकानदार भी बगले झांक रहे हैं किसान यशवीर सिंह राजपाल वेदांश रोहित विक्रम साहिल कुमार जयवीर शमशाद आदिल कपिल सैनी रोहतास अर्जुन आदि का कहना है कि जिन खेतों में पहले से ही भरा हुआ था बारिश का पानी कुछ कम हुआ था लेकिन अब फिर अधिक बारिश होने से उन खेतों में पानी भर गया है किसानो की फैसले तबाह होकर रह गई है किसानों का कहना है कि कुछ ऊंचाई वाले खेतों में खड़ी गन्ना व धान की फसल में पानी भरने से अब उन्हें गिरने की चिंता सता रही है गन्ने की फसल धरती पर गिरते ही आधी हो जाती है जबकि धान की फसल धरती पर गिरते ही पूरी तरह तबाह हो जाती है अधिक बारिश से किसान परेशान है लगातार बारिश होने से किसानों को पशुओं के लिए खेत से चारा लाना भी भारी हो गया है।