झबरेड़ा::- प्री थल सेना शिविर के तीसरे दिन शिविर निरीक्षण के लिए पहुंचे रुड़की के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस एस नेगी , कालेज प्रबंधक चौ कुलबीर सिंह व प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत
झबरेड़ा। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय प्री थल सेना शिविर का निरीक्षण एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रुड़की के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस एस नेगी द्वारा किया गया।
शनिवार को प्री थल सेना शिविर के तीसरे दिन सर्वप्रथम विद्यालय के गेट पर विशिष्ट अतिथि का स्वागत विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चौधरी कुलबीर सिंह द्वारा ग्रुप कमांडर एस एस नेगी को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया व विद्यालय के बारे में कुछ जानकारियां भी उनसे साझा की गई इसके उपरांत कमांडर ब्रिगेडियर एस एस नेगी द्वारा कैडेट्स को संबोधित किया गया, अपने संबोधन में उन्होंने कैडेट्स को जीवन में अनुशासन का महत्व बताया व एनसीसी का उद्देश्य “एकता और अनुशासन” के बारे में कैडेट्स से चर्चा की गई व इस शिविर को उनके जीवन में मार्गदर्शक होना बताया गया ग्रुप कमांडर द्वारा बताया गया कि कैडेट्स को इस कैंप में ड्रिल, मैप रीडिंग, टेंट पिचिंग, जेडीएफएस व हेल्थ एंड हाइजीन आदि के बारे में विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी व थल सेना कैम्प, नई दिल्ली हेतु उनका चयन किया जाएगा अंत मे उनके द्वारा विद्यालय के प्रबंधक चौ0 कुलवीर सिंह को विद्यालय प्रांगण एनसीसी कैम्प हेतु उपलब्ध कराने हेतु धन्यवाद प्रकट किया व उच्चस्तरीय व्ययवस्थाओ के लिये उनका व प्रधानाचार्य श्री ओम सिंह सैनी व सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की भूरी-भूरी प्रसंशा की इस अवसर पर कैम्प कमांडेंट कर्नल रामाकृष्णन रमेश, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल भारत क्षेत्री, कर्नल अनूप व्यास, सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन सुशील कुमार आर्य, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय सामल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, सूबेदार यतेंद्र सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, नायब सूबेदार दिलीप सिंह, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, सीनियर ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक शैलेंद्र डबराल, संदीप बुड़ाकोटी, प्रदीप खरोला, राजवीर, सुनील, अश्वनी, सुभाष, रविंदर, ड्राइवर विमल, पुरषोत्तम, दिनेश चंद्र, रामकुमार, रविंदर आदि उपस्थित रहे।