Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार

झबरेड़ा::- शिविर के छठे दिन प्री थल सेना शिविर में प्री थल सेना शिविर -II में चयन की प्रक्रिया हेतु किया गया प्रयोगात्मक तथा लिखित परीक्षा का आयोजन

Listen to this article

झबरेड़ा। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में दस दिवसीय प्री थल सेना शिविर में प्री थल सेना शिविर -II में चयन की प्रक्रिया हेतु प्रयोगात्मक तथा लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कैडेट्स को ऑब्सटेकल, फायरिंग, मैप रीडिंग, टेंट पिचिंग, जजिंग डिस्टेंस व फील्ड सिग्नल, हेल्थ हाइजीन जैसे विषयों की परीक्षाएं कराई गई।

मंगलवार को शिविर के छठे दिन प्री थल सेना शिविर में परीक्षाओं के माध्यम से कैडेट्स को शारीरिक व मानसिक रूप से जांचा, परखा गया कैम्प कमांडेंट कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा संबंधित लिखित एवं प्रयोगात्मक परीक्षा स्थल का निरीक्षण किया गया एवं कैडेट्स को अधिक अच्छा करने के लिए प्रेरित किया गया संबंधित परीक्षाओं में पास हुए कैडेट्स को आगामी 9 सितंबर से आयोजित किये जाने वाले दस दिवसीय प्री थल सेना शिविर-ll कैंप, जो चौ0 भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज झबरेड़ा में आयोजित होगा के लिए चयनित किया जाएगा व तदोउपरांत इन कैडेट्स द्वारा थल सेना कैम्प, नई दिल्ली में प्रतिभाग किया जाएगा फायरिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर्नल वीरेंद्र सिंह की देख -रेख में हुआ व उनके द्वारा फायरिंग स्थल पर कैडेट्स के टारगेट को चेक किया गया एवं फायरिंग संबंधित जानकारी कैडेट्स दी गई मैप रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर्नल अजय नौटियाल की देखरेख में हुआ व उनके द्वारा कैडेट्स की लगनशीलता को देखकर उनकी प्रशंसा की गई इस अवसर पर कैम्प के सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, चौधरी भारत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन धर्म सिंह, कैप्टन रविंदर, लेफ्टिनेंट (डॉo) संतोष कुमार शर्मा, केयरटेकर सुनीता नौटियाल, थर्ड ऑफिसर प्रियंका नेगी, केयरटेकर अरुण कुमार, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय सामल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, सूबेदार यतेंद्र सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, सूबेदार श्याम सिंह, सूबेदार पंकज पाल, नायब सूबेदार दिलीप सिंह, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, हवलदार गजेंद्र, हवलदार बृजमोहन, हवलदार प्रकाश, धीरेश, देवेंद्र, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, सीनियर ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक शैलेंद्र डबराल, संदीप बुड़ाकोटी, प्रदीप खरोला, राजवीर, सुनील, अश्वनी, सुभाष, रविंदर, ड्राइवर विमल, पुरषोत्तम, दिनेश डिमरी, अनुज गिरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button