झबरेड़ा::- हरिद्वार सहायक निबंधक पुष्कर सिंह पोखरिया द्वारा झबरेड़ा किसान सेवा सहकारी समिति का किया गया ओचक निरीक्षण , रखरखाव व भवन स्थिति देखकर जताई नाराजगी
झबरेड़ा। हरिद्वार सहायक निबंधक पुष्कर सिंह पोखरिया द्वारा कस्बे में स्थित किसान सेवा सहकारी समिति का ओचक् निरीक्षण किया गया निरीक्षण में समिति सचिव गैर हाजिर पाया गया समिति भवन की जर्जर हालत होने से समिति को दूसरे स्थान पर नया भवन बनाकर उसमें शिफ्ट किया जाएगा समिति के कुछ कागजात जांच के लिए अपने साथ ले गए।
मंगलवार को सहायक निबंध हरिद्वार पुष्कर सिंह पोखरिया द्वारा किसान सेवा सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया गया उन्होंने बताया कि समिति में कार्यरत सचिव गैर हाजिर पाया गया है समिति सचिव विपिन कुमार द्वारा झबरेड़ा समिति का चार्ज 16 अगस्त को संभाला था आज 12 सितंबर तक कुल 3 दिन समिति में आकर ड्यूटी दी गई है अधिक दिनों तक बिना सूचना के गैर हाजिर रहने से सचिन का वेतन रोकने के साथ-साथ इस पर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने बताया कि बरसात में समिति परिसर तथा समिति में बने भवन जो जर्जर हालत में है उनमें पानी भरने से समिति में रखा हुआ उर्वरक खाद आदि सामान का काफी नुकसान हुआ है समिति से खाद आदि ले जाने के लिए किसानों को बाजार से अपने वाहन लाने होते हैं जिससे बाजार में भीड़ होने से समिति तक आने-जाने में किसानों को काफी परेशानी होती है समिति को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की कार्रवाई चल रही है कागजी कार्रवाई पूरी होते ही दूसरे स्थान पर भवन निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा समिति परिसर तथा समिति भवन की अधिक खराब हालत देखकर सहायक निबंध द्वारा नाराजगी जताई गई उन्होंने कहा कि समिति में तैनात कर्मचारियों पर भी लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।