झबरेड़ा::- किसानो की अनदेखी करने पर आने वाले समय में किसान भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे : महकार सिंह
झबरेड़ा। उत्तराखंड किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष महकार सिंह ने कहा कि इस बार आई आपदा में भी उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा किसानों को राहत नहीं दी जा रही है पूरे हरिद्वार जिले को आपदाग्रस्त घोषित करना चाहिए तथा उनकी खराब हुई फसलों का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए ऐसा न करने पर आने वाले समय में किसान भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।
उत्तराखंड किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष महकार सिंह शुक्रवार को कृषि मंडी झबरेड़ा में किसानो की बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में अत्यधिक वर्षा होने से पूरे जिले के किसानों को भारी नुकसान हुआ है सरकार द्वारा जिला हरिद्वार को आपदाग्रस्त घोषित करना चाहिए जिला हरिद्वार में गन्ने का उत्पादन किसानों द्वारा अधिक मात्रा में किया जाता है गन्ने की फसल में लगभग 15000 रुपए प्रति बीघा की लागत आती है सरकार को कम से कम किसानों को 10000 रुपये प्रति बीघा राहत राशि देनी चाहिए इसके साथ ही किसानों के पूरे साल का बिजली बिल माफ होना चाहिए उत्तराखंड की भाजपा सरकार किसान विरोधी साबित हो रही है किसानों को भाजपा सरकार द्वारा राहत राशि में दी गई तो आने वाले समय में किसान भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे इस अवसर पर सतबीर सिंह आदिल हसन राजपाल सिंह मकर सिंह नरेश कुमार धर्मेंद्र सिंह सुरेंद्र ओंकार सिंह अखिल अहमद अक्षय कुमार मुनव्वर हसन सुफियान प्रधान कुलबीर प्रधान शाहबाज मोहम्मद अहमद तौकीर अहमद जनक सिंह अंकित वीरेंद्र प्रधान यशवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।