झबरेड़ा::- गुरुवार रात्रि तेज हवाओं के साथ बरसात होने से धान,गन्ने व पशु चारे की फसल हुई धराशाही , किसानों को नुकसान
झबरेड़ा। गुरुवार रात्रि में तेज हवाओं के साथ हुई बरसात से किसानो की फसलों में भारी नुकसान हुआ है जिस कारण किसान चिंता से ग्रस्त है।
गुरुवार रात्रि में तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हो गई तेज बरसात के कारण किसानों के खेतों में खड़ी गन्ना और धान फसल धराशाई हो गई वहीं पशुओं का चारा फसल भी नीचे गिरकर बर्बाद हो गई जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है किसान योगेश धीर सिंह यशवीर कपिल सैनी नितिन प्रदीप कुलदीप जयपाल सिंह योगेंद्र सिंह सतपाल राजपाल यशपाल आदि का कहना है कि बरसात के मौसम में पहले ही किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो चुका है किसानो की फसल पूर्व वर्षों के भांति हल्की है क्योंकि बरसात के मौसम में किसने की फसलों से बरसात का पानी सूख नहीं पाया और समय पर फसलों में निराई गुड़ाई व खाद नहीं दी जा सकी और अब किसानो की फसल तैयार हुई है गन्ना कटाई व छिलाई धान कटाई का कार्य शुरु हुआ है तो फिर बरसात के कारण किसानो की सारी फसल चाहे वह धान की फसल हो या फिर गन्ने की या फिर पशुओं का चारा गिरकर बर्बाद हो चुका है खेतों में खड़ा गन्ना गिरने से मजदूरों की सहायता से उसको खड़ा किया जाता है और मजदूरों ने भी किसने की मजबूरी का फायदा उठाते हुए अपनी मजदूरी बढ़ा दी है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान भी होगा किस को आगे भी अपनी फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है क्योंकि मौसम विभाग द्वारा आगे भी बरसात की चेतावनी दी हुई है उधर झबरेड़ा मंगलौर रोड पर रेलवे अंडरपास के नीचे पानी भरने से आने जाने वाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है बिना बरसात के कारण भी उक्त अंडरपास के नीचे पानी भरा रहता है जिसका रेलवे विभाग कोई समाधान नहीं खोज रहा है जिससे ग्रामीण व कस्बा वासी भारी परेशानी का सामना झेल रहे हैं।