झबरेड़ा::- कस्बा से जल निकासी को लेकर नाला निर्माण होने से कस्बे को जल भराव से मिली राहत
झबरेड़ा। नगर पंचायत झबरेड़ा द्वारा रविदास मंदिर से लेकर निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास शीला खाला तक पानी निकासी के लिए नाला निर्माण कराकर कस्बे के मोहल्ला बंजारन तथा मोहल्ला हरिजनान को जल भराव की समस्या से निजात दिलाई गई है।
कस्बा के मोहल्ला बंजारन तथा मोहल्ला हरिजनान निवासी यशवीर सिंह रोहित कुमार कुलदीप सिंह स्वराज चंद्रभान शाहिद अहमद शमशाद नरेश कुमार राजेंद्र सिंह आदि का कहना है कि बारिश होते ही कस्बे के कई मोहल्ले में जल भराव होने से लोगों के घरों में पानी भर जाता था जिससे लोगों को परेशानी के साथ-साथ काफी हानि भी उठानी पड़ती थी पानी निकासी के लिए नाला निर्माण की मांग वर्षों से चली आ रही थी नगर पंचायत झबरेड़ा द्वारा इस बार यह नाला निर्माण कराकर मोहल्ला बंजारान तथा मोहल्ला हरिजनान व काफी हद तक मेन बाजार की जल भराव की समस्या से कस्बा वासियों को निजात दिलाई गई कस्बा वासियों का कहना है कि अधिक बारिश होते ही मोहल्ले वासियों को पूरी रात जाग कर बितानी होती थी तथा जल भराव होने से काफी नुकसान भी उठाना पड़ता था अब इस समस्या से निजात मिल गई है नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि उक्त नाला निर्माण की मांग काफी समय से चली आ रही थी उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए शासन प्रशासन से इस अपनी मांग को कई बार रखा मुख्यमंत्री से कई बार मांग की गई और मुख्यमंत्री द्वारा इस नाला निर्माण कार्य के लिए हरी झंडी मिलने के बाद यह कार्य पूरा किया गया यह नाला निर्माण कार्य झबरेड़ा मंगलौर मार्ग रविदास मंदिर से शुरू किया गया तथा निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास से होकर जा रहे शीला खाला तक बनाया गया है यह नाला बनने से कुछ मोहल्लो की जल भराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी 15 दिन पूर्व नाला निर्माण कार्य पूरा होने से नाला जल निकासी के लिए खोल दिया गया है और पानी का ढालाव भी खाले की ओर है जिससे सारा पानी खाले में चला जाता है कस्बे में मोहल्ले वासियों द्वारा इस नाला निर्माण होने पर नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष की सराहना की है।