झबरेड़ा::- कस्बा क्षेत्र स्थित गन्ना कोल्हूओ में गन्ना पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ
झबरेड़ा। कस्बा क्षेत्र स्थित गन्ना कोहलू में गन्ना पेराई का शुभारंभ किया गया गन्ना कोलहू संचालक द्वारा किसानों का गन्ना 310 रुपए से लेकर 330 रुपए प्रति कुंतल तक खरीदा गया।
कस्बा झबरेड़ा में गन्ना पेराई के लिए लगभग तीन दर्जन गन्ना कोल्हू प्रतिवर्ष संचालित होते हैं एक गन्ना कोल्हू में लगभग 20 मजदूर काम कर अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं कस्बे में स्थित गन्ना कोल्हू में गन्ना बेचने के लिए कस्बे के आसपास कई गांव के किसान अपने ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा अपना गन्ना लाते हैं कस्बे में लगे धर्म कांटों पर किसान अपने ट्रैक्टर बोगी तथा ट्राली से अपना गन्ना लाते हैं इन्हीं धर्म कांटों से तुलाई करने के बाद गन्ना कोलहु संचालक किसानों से गन्ने के दाम तय करने के बाद अपनी जरूरत के अनुसार पेराई के लिए ले जाते हैं यहां पर गन्ने के दाम नगद दिए जाते हैं कस्बा झबरेड़ा तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित गन्ना कोल्हू में गन्ना पेराई करने के बाद बड़ी मात्रा में गुड़ का उत्पादन किया जाता है यहां उत्पादन होने वाला गुड मंगलौर स्थित गुड मंडी में ले जाकर बेचा जाता है कुछ गुड व्यापारी गन्ना कोलहू में ही आकर कोल्हू संचालक से गुड़ के दाम तय करने के बाद यहीं से खरीद ले जाता है यहां से खरीदा गया गुड देश के कई राज्यों राजस्थान कर्नाटक मध्य प्रदेश हरियाणा छत्तीसगढ़ आदि में सप्लाई होता है किसान राजपाल सुलेमान राजवीर सुमित कुमार विकास कुमार प्रदीप कुमार शाह आलम आदि का कहना है कि इस समय गन्ना कोलहू संचालक द्वारा किसान के गन्ने को 310 रुपए से लेकर 320 रुपए प्रति कुंतल तक खरीदा जा रहा है जो लागत को देखते हुए काफी कम है दूसरी ओर गन्ना कोलहू संचालकों का कहना है कि इस समय गन्ने से गुड़ की मात्रा काफी कम निकल रही है और अच्छा 4450 प्रति कुंतल की दर से बिक रहा है उसी हिसाब से गाने के दाम लगाए जा रहे हैं।