झबरेड़ा::- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया स्थापना दिवस
झबरेड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज लाठरदेवा हुण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया इस आयोजन को स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम अधिकारी संदीप वर्मा तथा आलोक द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि 24 सितंबर सन 1969 को ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शुभारंभ हुआ था उन्होंने कहा कि स्वच्छता का जीवन में काफी महत्व है जिस प्रकार से मनुष्य अपने शरीर को स्वच्छ रखता है ऐसे ही कॉलेज घर गांव भी स्वच्छ रहने आवश्यक है साफ सफाई रखने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है गंदगी होने से कई बीमारियां स्वयं ही पैदा हो जाती है गंदगी होने से कई प्रकार के कीड़े मकोड़े मच्छर मक्खियों तथा कीट पतंग उत्पन्न हो जाते हैं जो कई बीमारियों को जन्म देते हैं समय समय पर स्कूल कॉलेज मकान गांव में कीटनाशक दवाइयां के छिड़काव के साथ-साथ स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।