झबरेड़ा। कस्बा निवासी एक व्यक्ति द्वारा चार लोगों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा थाने में दर्ज कराया है।
कस्बा झबरेड़ा नई मंडी निवासी शहजाद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि परिवार में काफी समय से प्रॉपर्टी को लेकर रंजिश चली आ रही है इसको लेकर शमीम वाजिद साजिद व मोनिस द्वारा घर पर चढ़कर उसके साथ मारपीट की गई शोर सुनकर मोहल्ले वासियों के आने पर उक्त जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है उन्होंने बताया कि संबंधित मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।