झबरेड़ा::- स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कई स्थान पर चरत निकेतन स्कूल के छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ द्वारा की गई साफ सफाई , विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत बोर्ड व स्टाफ द्वारा नगर में जागरूकता रैली के साथ-साथ की गई साफ सफाई
झबरेड़ा। स्वच्छता अभियान के तहत चरत निकेतन विश्व भारती सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल झबरेड़ा द्वारा स्कूल से स्वच्छता श्रमदान का कार्य शुरू करते हुए मोहल्ला छावनी से होकर काली माता मंदिर परिसर में भी साफ सफाई की गई रास्ते में साफ सफाई के दौरान इकट्ठा होने वाला कूड़ा करकट स्कूल के अध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा उठाकर नगर पंचायत झबरेड़ा से मंगाई गई कूड़ा गाड़ी ट्रैक्टर ट्राली में भरकर निश्चित स्थान पर डाला गया उक्त स्कूल को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देहरादून क्षेत्र से स्वच्छता के मामले में चयनित किया गया था स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक चौधरी कुलबीर सिंह मुख्य अतिथि रहे उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य मोहन ठाकुर संदीप पवार सचिन कुमार जसवंत सिंह जुल्फिकार अमित कुमार सोमवीर सिंह तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे वही दूसरी ओर नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कस्बे के गणमान्य लोगों तथा पर्यावरण मित्रों के साथ कस्बे में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया तथा रैली निकाल कर कस्बा वासियों को कूड़ा न फैलाने के लिए जागरूक भी किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह सभासद इंद्रेश कुमार मुकेश कुमार राजपाल सिंह डॉक्टर सत्येंद्र अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक ओमपाल सिंह तथा एनसीसी कैडेट शामिल रहे।