झबरेड़ा::- लोगो ने गन्ना कोल्हूओ में प्लास्टिक,कचरा,रबर न जलाने की शासन प्रशासन से की मांग
झबरेड़ा। कस्बे में आसपास चल रहे गन्ना कोल्हूओ में प्लास्टिक कचरा नहीं जलाने की मांग करते हुए कस्बे वासियों द्वारा शासन प्रशासन से मांग की गई है प्लास्टिक कचरा जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।
कस्बा तथा क्षेत्र निवासी सुलेमान मलिक जयवीर कुमार ऋषभ शर्मा शमशाद अली इंद्रेश कुमार चौधरी बिरम सिंह कुलदीप अमित आदि का कहना है कि कस्बे व आसपास क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में गन्ना कोलहू संचालित हो रहे हैं इन गन्ना कोलहूओ में रस पका कर गुड़ बनाने के लिए प्लास्टिक कचरा इस्तेमाल कर रहे हैं प्लास्टिक कचरा जलने से उससे निकलने वाला काला धुआं प्रदूषण को काफी बढ़ावा दे रहा है सुबह के समय कस्बे वासी जो सड़क पर घूमने के लिए जाते हैं तो वहां काले धुएं से बढ़ रहे प्रदूषण के कारण निकलना दूभर हो जाता है प्लास्टिक कचरे से निकलने वाले धुएं से कई बीमारी फैल सकती है कस्बे में क्षेत्र वासियों का कहना है कि प्लास्टिक कचरा हर हाल में गन्ना कोल्हू में जालना बंद होना चाहिए लोगों का कहना है कि कुछ ही गन्ना कोलहू संचालक प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल कर रहे हैं इस पर पूरी तरह से रोक लगाने की शासन प्रशासन से मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया गया है।