झबरेड़ा::- नवनियुक्त थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कस्बा तथा क्षेत्र के गांव तैनात चौकीदारों की बैठक कर दिए सख्त दिशा निर्देश , लापरवाही करने पर मुक्त किया जाएगा दूसरा चौकीदार
झबरेड़ा। नवनियुक्त थाना अध्यक्ष ने क्षेत्र के चौकीदारों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि चौकीदार को अपने गांव कि प्रत्येक छोटी बड़ी घटना की जानकारी थाने में देनी होगी किसी भी चौकीदार द्वारा काम में लापरवाही करने पर उसके स्थान पर दूसरे चौकीदार को नियुक्त किया जाएगा।
झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा द्वारा थाना परिसर में क्षेत्र के चौकीदारों की बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार अपने-अपने गांव क्षेत्र में अपराधियों पर विशेष निगरानी रखें जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके गांव में होने वाले छोटे-बड़े झगड़ों की सभी जानकारियां पुलिस को दे जिस गांव में अवैध शराब नशे का कोई भी कारोबार करता हो तथा गोवंश अधिनियम के विरुद्ध कुछ होता है तो इसकी सूचना पुलिस को दी जानी आवश्यक है गांव में जमीनी विवादों की सूचनाओं भी पुलिस को दी जाएं गांव में चल रहे जातीय विवाद रंजिश की भी पुलिस को समय पर जानकारी दी जाए आगे सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है सर्दी के मौसम में चोरी की वारदातें बढ़ जाती है गांव में ऐसे व्यक्ति पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है जो चोरी आदि के कार्य करते हो उन्होंने कहा कि अगर अपने क्षेत्र की सूचना चौकीदार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दी जाती है तो चौकीदार का सही ढंग से ड्यूटी नही करना माना जाएगा ऐसी स्थिति में उक्त चौकीदार को हटाकर नए चौकीदार की नियुक्ति की जाएगी इस अवसर पर थाना क्षेत्र के 40 गांव के चौकीदार उपस्थित रहे।