झबरेड़ा::- पुलिस ने किये गांव भगतोवाली में संचालित गन्ना कोल्हूओ के सत्यापन , सत्यापन न कराने वालों के दस दस हजार रुपए के काटे गए चालान
झबरेड़ा। पुलिस द्वारा गांव स्थित गन्ना पराई कर रहे कोल्हूओ के सत्यापन किए गए सत्यापन न होने पर गन्ना कोल्हूओ संचालक पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाते हुए उनके चालान काटे गए।
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा द्वारा गांव भक्तोंवाली के पास गन्ना पराई कर रह गन्ना कोलहू संचालकों द्वारा पुलिस सत्यापन न कराए जाने पर दस दस हजार रुपए का चालान काटा गया पुलिस ने गन्ना कोलहू संचालको को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी गन्ना कोलहू संचालक रस पका कर गुड बनाने के लिए प्लास्टिक कचरे का प्रयोग नहीं करेगा कोई भी संचालक रात्रि के समय गन्ना कोलहू में पैसे नहीं रखेगा थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ समय बाद सर्दी का मौसम आ रहा है तथा दीपावली के साथ कई दूसरे त्यौहार भी आ रहे हैं सुरक्षा की दृष्टि से गन्ना कोलहूओ में काम कर रहे श्रमिकों का सत्यापन होना आवश्यक है गन्ना कोलहूओ में काम करने वाले सभी श्रमिकों के आधार कार्ड तथा फोटो सत्यापन के लिए थाने में जमा कर देने आवश्यक है दो दर्जन गन्ना कोलहूओ में जाकर पुलिस द्वारा सत्यापन की कार्रवाई की गई तथा 40 व्यक्तियों के मौके पर सत्यापन किए गए तथा 15 गुड कोल्हूओ से डेढ़ लाख का जुर्माना भी वसूला गया।