Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- झबरेड़ी गांव में विद्युत पोल लगाने को लेकर चल रहे दो पक्षों के मामले में राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच की खेतों की पैमाइश
झबरेड़ा। ग्राम झबरेड़ी में काफी समय से खेतों में लगाए गए विद्युत पोल को लेकर दो पक्षों में तनाव चल आ रहा है राजस्व टीम द्वारा उक्त मामले को लेकर कुछ किसानों के खेतों की पैमाइश की गई।
ग्राम झबरेड़ी में लघु व सीमांत सिंचाई योजना के तहत कुछ समय पूर्व खेतों में सिंचाई के लिए विद्युत नलकूप चलाने हेतु सरकार द्वारा उक्त मध में 7 लाख 36 हजार रुपए का बजट आवंटित हुआ था कुछ खेतों में विद्युत पोल लगाए गए थे लगाए गए विद्युत पोल कुछ किसानों द्वारा अपने खेत में लगाने पर इसका विरोध किया गया था तथा खेतों के मालिकों द्वारा विद्युत पोल पर विद्युत लाइन नहीं खींचने दी गई तथा मामला कोर्ट में विचाराधीन है राजस्व विभाग की टीम द्वारा बुधवार को कुछ किसानों के खेतों की पैमाइश की गई इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा।