झबरेड़ा::- झबरेड़ा मंगलोर मार्ग बनने पर सड़क पर आए दिन हो रही दुर्घटनाएं , लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के दोनों ओर नहीं डाली गई मिट्टी , लोगों में भारी रोष
झबरेड़ा। झबरेड़ा मंगलौर मार्ग बनाने से जहां लोगों को राहत मिली है वही सड़क के दोनों और गहराई दुर्घटना का कारण बन रही है लोगों में लोक निर्माण विभाग के प्रति भारी रोष पनप रहा है।
हाल ही में हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक तथा क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाती द्वारा झबरेड़ा मंगलौर मार्ग का शिलान्यास किया गया था इसके बाद सड़क पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया और कुछ महीनो में सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा बनकर तैयार भी कर दी गई है जिससे लोगों को सड़क पर आने जाने के लिए बड़ी राहत मिली है तथा उक्त कार्य के लिए क्षेत्रीय विधायक का लोगों द्वारा कस्बे में जोरदार स्वागत भी किया गया था परंतु वही लोगों में लोक निर्माण विभाग के प्रति भारी रोज परम रहा है ऋषभ शर्मा तेजपाल भगतनी संगीता प्रमोद संदीप राजेश गुड्डन अंकुर विवेक हसरत आदिल निशु विपिन कपिल सैनी अभय प्रताप सैनी नितिन रोहित प्रदीप रविंदर चौधरी अशोक प्रधान आदि का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण तो कर दिया गया है परंतु लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क को उखाड़ कर नहीं बनाया गया जिससे सड़क ऊंची उठ गई है और सड़क के दोनों साइड गहराई हो गई है जिससे बराबर से निकलने वाले वाहन को ठीक से रास्ता न मिलने पर वहां किनारे पर फिसल जाता है और दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है जिसमें वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो जाता है यहां तक की कुछ मौत भी इस कारण मार्ग पर हो चुकी हैं परंतु विभाग द्वारा इसमें कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है और रात के अंधेरे में तो सड़क पर सामने से आ रहे वाहन की लाइट में सड़क का किनारा तक नहीं दिखाई देता क्योंकि लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं ना कोई इंडिकेशन दिया गया है जिससे सड़क पर चलने वाले वाहन सवार रोजाना चोटिल हो रहे हैं लोगों में लोक निर्माण विभाग के प्रति भारी रोज पनप रहा है लोगों का कहना है कि क्या लोक निर्माण विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता आरिफ खान का कहना है कि सड़क के दोनों किनारो पर मिट्टी डालने का कार्य शुरू कर दिया गया है और जिसमें अधिक तेजी लाकर कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा ताकि कोई भी सड़क पर चलने वाला वाहन या फिर वाहन चालक चोटिल न हो सके उन्होंने कहा कि सड़क बनने से वाहन चालकों को भी धीमी गति से ही वाहन चलाने चाहिए।