झबरेड़ा::- झबरेड़ा पुलिस ने विद्युत तार चोरी होने की तीन घटनाओं का किया खुलासा , तीन चोर पकड़े , एक फरार की तलाश जारी
झबरेड़ा। पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव में विद्युत तार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को उसे समय गिरफ्तार कर लिया जब वह चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे जबकि मौके से एक अभियुक्त फरार हो गया तीन अभियुक्त का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है तथा फरार अभियुक्त तथा शेष तार की बरामद की के लिए पुलिस प्रयास में लगी है।
झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने विद्युत तार की चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि 2023 के माह मई, सितंबर, अक्टूबर में अज्ञात चोरों द्वारा विद्युत तार चोरी कर लिया गया था उक्त मामले में अवर अभियंता दिनेश कुमार तथा संजीव कुमार द्वारा पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों द्वारा एल टी लाइन से विद्युत तार चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था जिस पर पुलिस ने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना अध्यक्ष द्वारा पुलिस टीम गठित की गई तथा सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर के माध्यम से चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में लग गई पुलिस ने अथक प्रयासों तथा मुखबिर की सूचना पर 24 अक्टूबर को मानकपुर आदमपुर मार्ग पर एक छोटे हाथी को पकड़ लिया पुलिस को देखते ही छोटा हाथी से एक युवक भाग गया जबकि पुलिस ने चालक सहित दो व्यक्तियों को पकड़ लिया पूछताछ में उक्त व्यक्तियों ने अपना नाम आशिक ,आसिफ ,नवीन निवासी ग्राम नूनाबडी थाना बडगांव जिला सहारनपुर उ०प्र० बताया जबकि फरार हुए साथी का नाम शाहरूख निवासी ग्राम भनेडा थाना देवबंद जिला सहारनपुर उ०प्र० बताया गया छोटा हाथी चेक करने पर चोरी किया गया एल्युमिनियम का 100 मीटर तार बरामद हुआ पकड़े गए उक्त तीनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है तथा फरार अभियुक्त शाहरूख की गिरफ्तारी व चोरी किये गये शेष विधुत केबिल की बरामदगी हेतु प्रयास किये जा रहे है पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा,अ०उ०नि० नरेन्द्र राठी,अ०उ०नि० पवन बडोनी,का० बसंत,हो०गा० शिव कुमार मौजूद रहे।