झबरेड़ा::- स्कूल छात्रों द्वारा फायरिंग के मामले में दबिश देने के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया कोई आरोपित , पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए कर रही लगातार प्रयास
झबरेड़ा। स्कूल छात्रों द्वारा एक छात्र के परिजनों की दुकान पर पहुंचकर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश देने के बाद भी कोई आरोपित अभी पकड़ में नहीं आया है पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर को इकबालपुर में छात्रों के एक गुट ने एक कक्षा 10 के छात्र वंश साथ झगड़ा कर दिया था इसके बाद उक्त छात्रों द्वारा छात्र को पीटने के लिए पीछा किया गया छात्र अपनी जान बचाने के लिए इकबालपुर में स्थित अपने रिश्तेदार की दुकान पर जा पहुंचा धर्मपुर निवासी सतवीर नाम के दुकानदार द्वारा मामले को निपटने की कोशिश की गई परंतु छात्रों द्वारा दुकान पर मौजूद दुकानदार के साथ ही मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी दुकानदार सतवीर द्वारा अदनान निवासी बालेकी तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज करवाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई पुलिस द्वारा उक्त मामले में भगवानपुर पुलिस की भी मदद ली जा रही है थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस लक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।