झबरेड़ा::- पुनीत सागर अभियान के तहत कैप्टन सुशील आर्य के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटस ने गंग नहर में की साफ सफाई , साफ सफाई के लिए लोगों को किया जागरूक
झबरेड़ा। एनसीसी कैडेट्स द्वारा पुनीत सागर अभियान के तहत कस्बे के नजदीक स्थित गांव में नहर पर जाकर नहर की साफ सफाई की गई तथा लोगों को जागरूक किया।
84 वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर रामाकृष्णन रमेश के निर्देशानुसार शुक्रवार को एनसीसी कैडेट्स द्वारा पुनित सागर अभियान के तहत कोटवाल गांव में जाकर गंग नहर की साफ सफाई की गई और वहां के लोगों को संदेश दिया कि नहर में या गंगा में किसी प्रकार की गंदगी ना डालें कैडेटस ने पूरी जीजान से नहर की साफ सफाई की कालेज प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम का संचालन कैप्टन सुशील कुमार आर्य ने किया उन्होंने सभी कैडेटस को साथ लेकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां पर नहर के किनारे साफ सफाई अभियान चलाया तथा सभी कूड़ा करकट नहर से बाहर निकाल कर बाहर डाला गया और कहा कि यह हमारे दैनिक जिम्मेदारी है हमें अपने पास पड़ोस अपने नहर नदी नालों में गंदगी ना फैलाएं अगर आज का युवा स्वच्छता को अपनाएगा तो मेरा भारत स्वच्छ भारत कथनी करनी में बदल जाएगा कैडेट्स ने अनुशासन का ध्यान रखते हुए कोटवाल नहर की साफ सफाई की कॉलेज प्रबंधक चौधरी कुलवीर सिंह ने कैडेट्स द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की इस अवसर पर शिवानी किरण प्रिया सिंघल ज्योति आंचल चांदनी अंशी वंशिका खुशी सलोनी अहतशम आकाश आजम विक्की यशवर्धन अक्षय अभिषेक मोहित पुष्पेंद्र अवध दीपांशु देव सार्थक चौधरी सहित 54 कैडेट्स उपस्थित रहे बाद में सभी कैडेट्स जलपान किया ओर इस मुहिम पुनीत सागर अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।