झबरेड़ा::- सोलर प्लांट के सुरक्षा कर्मी द्वारा नशे की हालत में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए की लूटपाट , पुलिस ने तहरीर पर किया मुकदमा दर्ज
झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने चार लोगों पर मारपीट करने तथा कीमती सामान लूटने का आरोप लगाया है तथा कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव सुनैहटी आलापुर निवासी अभिषेक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव में उनके खेत पर उनके द्वारा मुर्गा फार्म बनाया हुआ है तथा खेत के कुछ हिस्से में सोलर प्लांट लगा हुआ है 18 नवंबर की रात्रि लगभग 11 बजे जब वह अपने फार्म पर था तो इस समय सोलर प्लांट से शोर शराबे की आवाज आ रही थी शोर शराबा सुनकर वह मौके पर देखने गया तो बाहर खड़े होकर उसने देखा कि सोलर प्लांट में कार्यरत सुरक्षा कर्मी पंकज निवासी बिलासपुर चौकी खेड़ा मुगल नन्हेड़ा टीपटान थाना देवबंद निवासी ओमवीर अमरपुर थाना भगवानपुर निवासी सक्षम व राहुल नशे की हालत में आपस में झगड़ा कर रहे थे उक्त लोगों को झगड़ा करने और रात्रि में शोर मचाने से माना किया तो उक्त लोगों द्वारा एक राय होकर उसको अंदर प्लांट में बुला लिया गया तथा गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी तथा घायल कर दिया और उससे उसकी दो तोले की सोने की चेन गाड़ी में रखी 83000 की नगदी जरूरी कागजात आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी आरसी आदि भी लूट कर अपने पास रख लिए और जान से मारने की धमकी दी पीढ़ी तने पुलिस को तहरीर देकर उक्त चारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर उक्त चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।