झबरेड़ा::- कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स को मैप रीडिंग के विषय में पढ़ाया गया
झबरेड़ा। चौधरी भारत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज झबरेड़ा में एनसीसी कैडेट्स को मैप रीडिंग के बारे में पढ़ाया गया।
84 वाहिनी के कमान अधिकारी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को सूबेदार संजय श्यामल ने एनसीसी कैडेट्स को मैप रीडिंग के बारे में पढ़ाया मैप कैसे सेट करते हैं मैप को कैसे रखना चाहिए ऑन पोजीशन कैसे निकालते हैं फारवर्ड बेरिंग बैक बेयरिंग के बारे में बताया कैप्टन सुशील आर्य ने राष्ट्रीय एकता के ऊपर एनसीसी कैडेट्स का लेक्चर लिया और उन्होंने कहा राष्ट्रीय एकता ही हमारी धरोहर है भारत अनेकता में अनेकता वाला देश है राष्ट्रीय एकता हमें एक सूत्र में बांधती है हमारे लिए प्रथम राष्ट्र होना चाहिए इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी मनोज कुमार सुमित कुमार कुलदीप त्यागी रामकुमार सिंह कैडेट्स आकाश शिवपुर वंश परमार देव पवार शिवानी चौधरी आंचल किरण चांदनी रिया सिंघल वंश खुशी तोमर आदि मौजूद रहे तथा टोटल पीरियड में 49 एनसीसी कैडेटस उपस्थित रहे।