झबरेड़ा::- किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन किया शुरू
झबरेड़ा। दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों ने अपनी मांगों को लेकर टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
बुधवार को ग्राम बेहड़ेकी सैदाबाद निवासी किसान बृजमोहन त्यागी के नेतृत्व में ग्रामीण व किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर एफसीआई गोदाम के समीप टेंट लगाकर अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया किसानों द्वारा मांग की गई कि किसानों को उनके खेतों में जाने के लिए रास्ते बंद हो गए हैं जिससे किसानो को अपने खेतों पर आने-जाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने मांग की है कि मार्ग के दोनों और किसानों को सर्विस लाइन दी जाये और गांव के 16 ऐसे किसान हैं जिनकी भुगतान की अनुमति हो चुकी है परंतु वर्तमान तक मुआवजा नहीं मिला उन्हें मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए वही 15-16 ऐसे किसान है जिनकी राष्ट्रीय राजमार्ग में अधिक जमीन चली गई परंतु उन्हें मुआवजा कम भूमि का मिला उन्हें सही भूमि का मुआवजा दिया जाए ग्रामीणों व किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को किसान अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ गए हैं और तब तक बैठे रहेंगे जब तक उनकी मांगों को स्वीकार नहीं कर लिया जाता इस मौके पर धरने में राजपाल राणा,नरेश,राकेश, सत्यपाल, रघुवीर, अमित, पेशीराम, डॉक्टर मनोज आदि मौजूद थे।