झबरेड़ा::- दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी मांगों को लेकर किसानों का दूसरे दिन धरना रहा जारी
झबरेड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली से देहरादून पर किसानों द्वारा निर्माण कार्य रूकवाते हुए किसानों ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया था किसानो की मांग है कि उन्हें उनकी जमीन का उचित मुआवजा के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव में आने जाने के लिए सर्विस लाइन भी दी जाए जाए।
तीन दिन पूर्व किसानों द्वारा ग्राम हीराहेडी के समीप एफसीआई गोदाम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली देहरादून पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था किसानों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य रुकवा दिए जाने से वहां पर उप जिला अधिकारी भगवानपुर जितेंद्र कुमार किसानों के बीच पहुंचे थे उप जिलाधिकारी को किसानों द्वारा अपनी मांगे बताते हुए एक मांग पत्र भी दिया था किसानों का कहना था कि राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से उनके गांव में जाने वाला रास्ता बंद हो गया है जिससे किसानों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है इसलिए उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग से सर्विस लाइन दी जाए इसके साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग में जो जमीन किसानो की गई है उसका उचित मुआवजा दिया जाए उप जिला अधिकारी द्वारा किसानो की समस्याओं का हल करने का आश्वासन देते हुए 25 दिन का समय मांगा था इसके बावजूद किसानों द्वारा अपनी उक्त समस्याओं को लेकर ग्राम हीराहेडी के समीप एफसीआई गोदाम के पास टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बुधवार को शुरू कर दिया गया था किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती धरना प्रदर्शन चलता रहेगा किसानों ने रात भर सर्दी को झेलते हुए अलाव जलाकर धरना देते रहे धरना प्रदर्शन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन रोड प्रदेश प्रवक्ता इंदर रोड नरेश त्यागी सतपाल त्यागी श्याम सिंह राजपाल राणा प्रदीप कुमार नरेश कुमार विकास विषम सिंह चंदन आदि उपस्थित रहे।