झबरेड़ा::- पुलिस ने सत्यापन के दौरान गन्ना कोल्हू संचालक व ढाबा संचालको द्वारा सत्यापन न कराने पर काटे चालान
झबरेड़ा। पुलिस ने कस्बा क्षेत्र में बाहरी राज्यों से काम करने आए मजदूर किराएदारों का सत्यापन किया इस दौरान ढाबा संचालक व गन्ना कोल्हू संचालकों के नगद व कोर्ट चालान काटे गए।
झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा रविवार को कस्बा झबरेड़ा तथा क्षेत्र में संचालित गाना कोलू में सत्यापन अभियान चलाया गया सत्यापन अभियान के दौरान गन्ना कोल्हू में बाहरी राज्यों से आकर मजदूरी करने वाले लोगों द्वारा सत्यापन नहीं कराया गया था जिनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 4 गन्ना कोल्हू के 10-10 हजार रुपए के कोर्ट चालान काटे गए वही फल विक्रेता ढाबा संचालको के सत्यापन किए गए सत्यापन न कराने वाले 10 संचालकों के ढाई सौ रुपए के नगद चालान किए गए उन्होंने बताया कि इस दौरान उक्त सभी संचालकों मजदूर और किराएदारों व मकान मालिकों को को निर्देशित किया गया कि बाहरी राज्यों से आकर मजदूरी करने वाले या फिर अन्य कार्य करने वाले तथा किराए पर रहने वालों को सत्यापन करना अनिवार्य है अगर कोई सत्यापन नहीं करता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।