झबरेड़ा। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में कस्बा तथा क्षेत्र में कई स्थानों पर हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया तथा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
कस्बा झबरेड़ा के नंदा वाला बाग शिव मंदिर,विश्वकर्मा धर्मशाला हनुमान मंदिर व अखाड़ा हनुमान मंदिर में पंडित सत्यपाल गौतम व देवेंद्र शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजन हवन यज्ञ कराया गया इससे पूर्व मंदिर पर श्री हनुमान के जन्मोत्सव को लेकर सुंदर सजावट की गई तथा पूजा के दौरान ध्वजा पूजन कर नया ध्वज मंदिर पर चढ़ाया गया संकट मोचन हनुमान की चालीसा के पाठ के बाद आरती कर प्रसाद वितरण किया गया तथा भंडारे का आयोजन किया गया नंदा वाला बाग शिव मंदिर में पूजा करने पहुंचे पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने कहां कि पिछले 2 वर्षों से कोरोनावायरस के कारण हनुमान जन्मोत्सव नहीं मनाया गया परंतु इस बार हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है जिसमें सभी श्रद्धालु अपना सहयोग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान की कृपा क्षेत्र और कस्बे पर सदा बनी रहे अखाड़ा हनुमान मंदिर में पहुंचे भाजपा नेता चौधरी कुलवीर सिंह ने कहां कि श्री हनुमान शिव भगवान के अवतार हैं जो कि अपने भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं और भगवान श्री राम के प्रिय हैं कलयुग में यही एक ऐसी शक्ति है जोकि अजर अमर है प्रांगण मे ही आज डी ए वी हायर सैकेण्डरी स्कूल प्रबन्ध कारणी सभा झबरेडा द्वारा नव निर्मित भवन का उदघाटन किया गया।
प्रबन्ध कारणी समिती ने इस अवसर पर यह भी संकल्प लिया कि अगले वर्ष से संस्था इस अवसर पर 2 निर्धन कन्याओ का विवाह अपने खर्च से कराया करेगी। जिसका एक निश्चित प्रारूप तय किया गया। कन्या के लिये योग्य वर उसके अभिभावक की इच्छानुसार तय होगा। कन्या व वर पक्ष के 50/50 मेहमानो के खाने की व्यवस्था भण्डारे से ही की जायेगी तथा हवन के उपरान्त ही वेदी पर युगलो के सात फेरे दिला कर संस्था की ओर से 50000 रू की कीमत के कपडे, बर्तन, गृहस्थी के लिये अन्य घरेलू सामान के साथ प्रत्येक कन्या को विदा किया जायेगा हवन पूजन यज्ञ के बाद नंदा वाला बाग शिव मंदिर से हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया शोभायात्रा नई मंडी मेन रोड मेन बाजार झंडा चोक पुराना बाजार छावनी मोहल्ला होली चोक रविदास मंदिर तथा शिव चौक से होते हुए नंदा वाला बाग शिव मंदिर में ही शोभा यात्रा का समापन किया गया शोभायात्रा में श्री रामचंद्र पार्वती शंकर श्री हनुमान राधाकृष्णन आदि की झांकियां शोभायमान थी कस्बे में जगह-जगह पर कस्बा वासियों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत फूलों से किया गया तथा बैंड बाजे व डीजे पर बज रहे भजनों को सुनकर कस्बा वासी आनंदित हो गए तथा बजरंगबली हनुमान के जयकारे लगाते हुए नृत्य करते हुए शोभा यात्रा का आनंद लिया इस अवसर पर समस्त कस्बा वासियों ने सहयोग करते हुए धर्म लाभ कमाया।