झबरेड़ा::- एनएसएस शिविर के छठे दिन स्वयंसेवियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को किया जागरूक
झबरेड़ा। एनएसएस स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा शिविर के छठे दिन गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली निकालकर गांव वालों को जागरूक किया गया।
चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज झबरेड़ा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का साथ दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम में शिविर के छठे दिन छात्र छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में गांव में रैली निकाल कर ग्राम वासियों को समझाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी ओमपाल सिंह ने शिविर में भाग ले रही छात्राओं द्वारा गांव में रैली निकालकर ग्राम वासियों को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक बेटी शिक्षित होकर दो परिवारों का नाम रोशन करती है अब बेटी कहीं भी किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है आज बेटी सेना में भी अपनी भागीदारी कर देश की रक्षा कर रही है बेटियां जहां आईएएस अधिकारी बन रही है वही डॉक्टर बनकर समाज सेवा भी कर रही है राजनीति क्षेत्र में भी बेटियां कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास के लिए काम कर रही है मां-बाप के साथ-साथ ससुराल में भी बेटियां नाम रोशन करती है इस अवसर पर रामकुमार वर्मा मनोज कुमार ईशा देवी प्रीति राधिका भावना गरिमा सैनी मानसी मुस्कान तरु शर्मा वंशिका सरगम खुशी आंचल बुलबुल वंशिका शिखा अंजू निक्की आफरीन तथा कशिश शामिल रही।