झबरेड़ा::- ग्राम भक्तोंवाली में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 7 दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन , राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों में राष्ट्र भावना होना अति आवश्यक है : चौधरी कुलबीर सिंह
झबरेड़ा। गांव भक्तोंवाली में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साथ दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया समापन कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों में राष्ट्र की भावना होना अति आवश्यक है।
कस्बा झबरेड़ा स्थित चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज प्रबंधक मुख्य अतिथि चौधरी कुलबीर सिंह गांव भक्तोंवाली में 7 दिन से संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विशेष शिविर के समापन पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वयंसेवियों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीयो के अंदर समाज सेवा की भावना कूट-कूट कर भारी होनी चाहिए इस योजना में भाग लेने वाले स्वयंसेवियों को प्रदेश व देश में मिलने वाली सरकारी नौकरियों में अलग से अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं और स्वयंसेवियो द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए लोगो को जागरूक किया जाता है उन्होंने शिविर में भाग लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की समापन कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक डॉक्टर एसपी सिंह ने उद्देश्य और महत्व बताते हुए कहा कि दिन रात चलने वाले सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर में सभी स्वयंसेवीयो द्वारा अच्छा कार्य किया गया और कार्यक्रम को करने वाले अध्यापकों को द्वारा अच्छी व्यवस्था इस दौरान रखी गई इसके लिए वह बधाई के पात्र है समस्त स्वयंसेवियों को शिविर से अलग भी अपने आसपास समाज की सेवा के लिए कार्य करना चाहिए और समाज से कुरीतियो को समाप्त करने के लिए जागरूक करना चाहिए कालेज प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी द्वारा भी राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के बारे में बताते हुए मार्गदर्शन किया गया तथा स्वयंसेवकों के अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी समापन कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी ओमपाल सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करने के बाद लक्ष्य जीत और स्वागत गीत किया गया तथा कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि तथा ग्रामीणो का स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेट किए गए इस अवसर पर सहायक मनोज कुमार एनसीसी कैप्टन सुशील आर्य सुरेंद्र महकर सिंह चरण सिंह पहल सिंह मांगेराम राकेश बारू सिंह राजपाल फूल सिंह अंकित पवार सहित समस्त एनएसएस स्वयंसेवी गरिमा सैनी आराधना रोली नायक प्राची मोहिनी सलोनी नरेंद्र कुमार संजीव कुमार तरु शर्मा बुलबुल स्वाति परमार शिप्रा अभिनव कुमार साक्षी मौजूद रहे।