झबरेड़ा::- उत्तर जोन रेलवे चीफ इंजीनियर से स्थानीय व किसानों की वार्ता नहीं हो पाई सफल , स्थानीय लोग व किसानों में रेलवे विभाग के कार्यों को लेकर भारी रोष
झबरेड़ा। रुड़की से झबरेड़ा होते हुए देवबंद उत्तर प्रदेश निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर रेलवे विभाग द्वारा काम करने आए रेलवे कर्मचारियों को किसानों द्वारा विरोध करने पर बैरंग लौटा दिया बाद में रेलवे के चीफ इंजीनियर द्वारा मौके पर पहुंचकर किसानों से वार्ता की गई लेकिन वार्ता से कोई हल नहीं निकला।
झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर कस्बे से कुछ ही आगे निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर सड़क पर रेलवे विभाग द्वारा आने जाने के लिए दो अंडरपास बनाकर रास्ता बनाया गया है किसानों का कहना है कि मंगलौर मार्ग की तरह यहां भी चार अंडर पास बनाकर दिए जाएं ताकि किसानों और आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े किसानों ने बताया कि सड़क पर बनाए गए रेलवे अंडरपास के नीचे बरसात में काफी पानी भर जाता है जिससे यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है किसानो की मांग है कि दोनों अंडरपास के दोनों और सड़क मार्ग की बराबर रास्ते बनाये जाए जिससे आने जाने वालों को परेशानी का सामना न करना पड़े निरीक्षण पर रेलवे अधिकारी उत्तर जोन चीफ इंजीनियर दिलीप कुमार मिश्रा किसानों के बीच पहुंचे किसानों व लोगों द्वारा उनके सामने अपनी उक्त मांग रखी गई लेकिन चीफ इंजीनियर द्वारा वहां पर सड़क की चौड़ाई कम होने का वास्ता देते हुए मांग मानने से साफ मना कर दिया तथा किसानों को रेल मंत्री से बात करने को कहा गया इससे किसानों का पारा चढ़ गया और रेलवे अधिकारी वापस लौट गए इस अवसर पर मुकेश कुमार कार्तिक चौधरी राजपाल सिंह भूरा अहमद राकेश यशवीर सिंह भोला सिंह सुखबीर सिंह तेजपाल विक्रम धर्मपाल अकरम आदि मौजूद रहे।