झबरेड़ा::- चरस की तस्करी करने वाले अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार , अभियुक्त से आधा किलो चरस व नगदी हुई बरामद
झबरेड़ा। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक युवक को 2000 नगदी तथा 515 ग्राम चरस के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह थाना क्षेत्र के गांव में चरस बेचने जा रहा था।
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर शाम पुलिस ग्राम लाठरदेवा शेख के पास चेकिंग कर रही थी उसी समय इकबालपुर की ओर से एक युवक आता दिखाई दिया पुलिस को देखकर युवक दूसरी और मुड़कर भागने लगा पुलिस को उक्त व्यक्ति पर शक होने पर उसे रोक लिया तथा तलाशी लेने पर उसके पास से 515 ग्राम चरस तथा 2000 रुपये नगद बरामद हुए उसने पूछताछ में अपना नाम अतीक अहमद ग्राम लाठरदेवा शेख बताया उसने बताया कि वह उक्त चरस को मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाया था वह लंबे समय से चरस की तस्करी करता आ रहा है उक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया है पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा इकबलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार तथा कांस्टेबल वीरेंद्र प्रदीप रणवीर सिंह शामिल रहे।