झबरेड़ा::- कस्बा में किसान गोष्ठी हुई आयोजित , गोष्ठी में किसानों को गन्ने की अच्छी पैदावार के लिए बताई गई विभिन्न विधियां
झबरेड़ा। किसान गोष्ठी आयोजित कर किसानों को गन्ने की पैदावार बढ़ाने के लिए नई तकनीक से अवगत कराया गया।
कस्बा झबरेड़ा में यशपाल सैनी के आवास पर मंगलवार को गन्ना विकास विभाग परिक्षेत्र इकबालपुर रुड़की गन्ना विकास परिषद इकबालपुर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं धनश्री एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड इकबालपुर द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जस्ट गन्ना पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां तीन ऋतु शरद ग्रीष्म बसंत बसंत ऋतु का गाना 15 फरवरी से किसान को बोना प्रारंभ कर देना चाहिए किसान ट्रेंच विधि से गन्ने की अच्छी पैदावार ले सकते हैं किस को तीन या चार आंख का बीज ना बोकर एक आंख का बीज बोना चाहिए तथा भूमि की जांच भी समय-समय पर करते रहना चाहिए किसान बीज को बीज की तरह तैयार करें तथा बीज को शोधित कर ही बुवाई करें तथा बुवाई से पहले ट्राइकोडर्मा नाम की दवाई अवश्य गोबर की खाद में मिलाकर डालें किसानों को कम से कम तीन किस्म का गन्ना अपने खेत में रखना चाहिए हाल ही में यूरिया गोल्ड लॉन्च किया गया है जिसमें सल्फर की मात्रा पहले से ही मौजूद है जो जमीन को सल्फर की पूर्ति करेगा किसानों को गाने में होने वाले रोगों की दवाइयां बुवाई विधि और समय भी इस दौरान बताई गई गोष्ठी की अध्यक्षता गन्ना समिति इकबालपुर उपाध्यक्ष मुकेश पंवार ने की इस दौरान कार्यक्रम में सुपरवाइजर रामकिशोर सीडी राजेश इकबालपुर शुगर मिल से आनंद बिष्ट मनोज कुमार गौरव वर्मा विकास वर्मा तेजपाल मोनू सुरेंद्र उमेश धर्मपाल मांगेराम अमित संदीप विपिन सुभाष राकेश जल सिंह कपिल सैनी आदि किसान मौजूद रहे।