झबरेड़ा। कस्बा तथा क्षेत्र में कई घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को जहां परेशानी झेलनी पड़ी वहीं कामकाज भी ठप रहे।
काफी दिनों से कस्बा तथा क्षेत्र में कई कई घंटे विद्युत कटौती लगातार की जा रही है गुरुवार को भी दिन में लगभग कई घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित चलती रही जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा वही विद्युत पर निर्भर कामकाज भी पूरा दिन ठप पड़े रहे तथा विद्युत आपूर्ति ठीक न होने के कारण कस्बे में पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पाई जिसका असर लोगों के घरेलू कामकाज पर पडा लोगों का कहना है कि आखिर ऊर्जा निगम द्वारा चल रही विद्युत कटौती कब दूर होगी चिलचिलाती गर्मी के चलते विद्युत सप्लाई सुचारू न होने से लोगों में ऊर्जा निगम के प्रति दिन पर दिन रोष बढ़ता जा रहा है लोगों द्वारा बार-बार ऊर्जा निगम अधिकारियों से विद्युत कटौती दूर करने की मांग की जा रही है परंतु अधिकारियों द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की इस समस्या के समाधान की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस कारण भी लोगों में ऊर्जा निगम के प्रति गुस्सा बन रहा है वहीं किसानों के खेतों में सिंचाई का कार्य भी चल रहा है और विद्युत सप्लाई न होने से खेतों में समय पर सिंचाई नहीं हो पा रही है उक्त मामले में ऊर्जा निगम के अधिकारियों से जानकारी के लिए दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उनके फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं तथा कुछ अधिकारियों द्वारा फोन ही रिसीव नहीं किया जा रहा है इससे यही प्रतीत होता है कि शायद ऊर्जा निगम अधिकारी और कर्मचारी लापरवाह हो गए हैं जोकि अपने क्षेत्रीय जनता की समस्या सुनने तक को तैयार नहीं है और नहीं उनकी समस्या को दूर करने का कोई इरादा है।