झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने खंड विकास अधिकारी ब्लॉक नारसन को पत्र भेजकर प्रधान द्वारा 2 गांव में किए गए कार्यों की जांच की मांग की है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर खेलमऊ निवासी सुरेश पाल छावड़ा ने खंड विकास अधिकारी नारसन को एक पत्र भेजकर बताया कि गांव शेरपुर खेलमऊ व श्यामपुर में ग्राम प्रधान द्वारा 2016 मार्च से अब तक जितने कार्य कराए गए उन सभी कार्यों की जांच होनी चाहिए उन्होंने बताया कि सभी आंगनवाड़ी केंद्र, सीसी सड़क निर्माण,उत्तर के श्मशान घाट के पास कार्य,उत्तर के श्मशान घाट के पास नाला निर्माण कार्य, पुलिया निर्माण, श्मशान घाट की चार दिवारी निर्माण,दक्षिण दिशा श्मशान घाट की चारदीवारी, गांव में दक्षिण की ओर कूड़ा भवन निर्माण व गांव में स्थित चार तालाबों पर अतिक्रमण हुआ है तालाबों में भवन निर्माण कराए गए तथा मिट्टी भराव कराया गया पत्र में बताया कि प्रधान के कार्यों की जांच करने के दौरान जेई,एई,ईई,राजस्व अधिकारी लेखपाल,कानूनगो एवं तहसीलदार को मौके पर बुलाकर कराई जाए ताकि प्रधान द्वारा की गई धांधली का खुलासा हो सके इससे पूर्व 12 जनवरी को उक्त व्यक्ति द्वारा शेरपुर खेलमऊ में 2.10 करोड़ व श्यामपुर गांव में 1.13 के कार्य विधायक द्वारा किए गए थे उन्होंने विधायक देशराज कर्नवाल द्वारा किए गए कार्यों की भी मुख्य विकास अधिकारी रोशनाबाद से जांच की मांग की थी उन्होंने झबरेड़ा विधानसभा में मौजूद सभी गांव में विधायक द्वारा किए गए कार्यों की भी जांच की मांग की थी ताकि विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों में की गई धांधली का पता लग सके जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।