झबरेड़ा:- बैंकों में सर्वर कनेक्टिविटी न होने से बैंक उपभोक्ताओं ने झेली परेशानी
झबरेड़ा। 2 दिन अवकाश खत्म होने के बाद बैंकों में सर्वर ना होने से बैंक उपभोक्ताओं को पैसे निकालने और डालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं उपभोक्ताओं को बेरिंग वापस घर लौटना पड़ा।
सोमवार को कस्बा झबरेड़ा स्थित बैंक 2 दिन के अवकाश खत्म होने के बाद खुले है परंतु सोमवार को बैंकों में सरवर न आने से बैंक उपभोक्ताओं को पैसे निकालने व जमा करने में परेशानी का सामना करना पड़ा वही बुजुर्ग लोग भी अपनी पेंशन मालूम करने के लिए तथा निकालने के लिए पहुंचे तो उनको भी सरवर न होने के वजह से कोई जानकारी नहीं मिल पाई और न ही वह पेंशन निकाल पाए बैंक उपभोक्ता जो गांव से आए हुए थे वह भी परेशान होकर खाली हाथ वापस गांव लौट गए सुबह से बैंक में लोगों की अपने-अपने कामों के लिए भीड़ लगी रही परंतु किसी का काम नहीं हो पाया पीएनबी बैंक प्रबंधक राघवेंद्र का कहना है कि बैंक खुलने के समय ही बैंक सर्वर में ऊपर से ही कोई खराबी हो गई जिस कारण पूरा दिन इंटरनेट नहीं चल पाया जिस कारण कंप्यूटर भी नहीं चल पाए और सभी सुविधाएं बाधित रही जिसकी जानकारी संबंधित टेक्नीशियन को दे दी गई थी समस्या का निवारण होते ही कार्य सुचारु कर दिया जाएगा।