झबरेड़ा। फाइनेंस कंपनी में कार्य करने वाली एक लड़की अधिक कोहरा होने से सड़क दुर्घटना में घायल हो गई घायल को पुलिस व मार्ग से जाते लोगों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
कोतवाली मंगलोर क्षेत्र के गांव उदहलेडी निवासी जानवी सिंह प्रवीण कुमार उम्र 20 वर्ष झबरेड़ा एक फाइनेंस कंपनी में कार्य करती है प्रतिदिन की भाति गांव से लड़की फाइनेंस कंपनी में कार्य करने के लिए स्कूटी से आ रही थी जब वह कोटवाल से आगे सूर्या स्कूल के पास पहुंची तो अधिक कोहरा होने के कारण किसी वाहन से टकरा गई टक्कर लगने पर लड़की घायल हो गई सड़क से जा रहे राहगीरों द्वारा दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची तथा घायल लड़की को इलाज के लिए निजी अस्पताल भिजवाया गया और परिजनों को सूचना दी गई परिजन अस्पताल पहुंचे तथा लड़की को इलाज के लिए रुड़की ले गए जहां पर लड़की का इलाज चल रहा है।