झबरेड़ा। कस्बा झबरेड़ा स्थित शिव मंदिर में हवन यज्ञ करते हुए आचार्य प्रमोद शर्मा ने कहा कि हवन यज्ञ करने से अनेक पापों का नाश होता है हवन यज्ञ करने से हवन कुंड से उठने वाले सुगंधित धुएं से जो वातावरण में फैलता है उसे कई प्रकार की बीमारियों का अंत होता है यह वैज्ञानिकों द्वारा शोध करने पर भी सही पाया गया है।
कस्बे में स्थित शिव मंदिर में मां बगुलामुखी जयंती पर पंडित प्रमोद शर्मा द्वारा वेद मंत्रोच्चार से हवन यज्ञ किया गया पंडित प्रमोद शर्मा ने कहा की हवन यज्ञ में देसी घी व सामग्री का प्रयोग किया जाता है हवन में प्रयोग होने वाली सामग्री में कई चीजें मिली होती है साथ साथ वेद मंत्रों का भी उच्चारण किया जाता है यज्ञ से उठने वाला धूआ वातावरण में जहां तक भी जाता है वही तक वातावरण की शुद्धि में सहायक होता है तथा कई प्रकार की बीमारियों का नाश होता है वेद मंत्रों का उच्चारण भी पर्यावरण की शुद्धि करते हैं उन्होंने कहा कि हवन यज्ञ में जो लोग भाग लेते हैं तथा वेद मंत्रों के साथ-साथ यज्ञ कुंड में भी वह सामग्री की आहुति डालते हैं उन लोगों की मां बगलामुखी हर प्रकार से रक्षा करती है तथा उन्हें सुख समृद्धि प्रदान करती है मां बगलामुखी दुश्मनों का नाश करने वाली है बगलामुखी के भक्त को हर प्रकार से सुख समृद्धि प्राप्त होती है इस अवसर पर सहजानंद ब्रह्मचारी महाराज नितिन शर्मा अभिषेक शर्मा हर्षित सुधीर अंकित विकास अमन कोशिक आदि उपस्थित रहे।