झबरेड़ा। कस्बा निवासी एक महिला द्वारा अपने पति व उसके परिजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व देवर पर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर कार्रवाई करने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
झबरेड़ा निवासी एक महिला द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका विवाह दिसंबर 2020 में हिंदू धर्म के अनुसार ग्राम मकबरा थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी विशाल कश्यप के साथ रीति रिवाज से हुआ था विवाह में परिजनों द्वारा अपनी हैसियत से भी अधिक लगभग 12 लाख रुपए दान दहेज व खाने में खर्च किए थे विवाह के कुछ दिन बाद ही उसका पति व अन्य ससुराल वाले ओर दहेज लाने के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे बात बात में उसके साथ गाली गलौच व मारपीट की जाने लगी उसे खाने में जहर देकर मारने का भी प्रयास किया गया 19 अप्रैल 2022 को जब वह घर पर अकेली थी उसी समय उसका देवर अभिषेक उसके कमरे में घुस आया तथा उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया उक्त बात जब उसने अपने पति विशाल सास पिंकी ससुर लोकेश को बताई तो उल्टे उसे डराया धमकाया गया तथा उस पर बदचलन का आरोप लगाया गया तथा उसे उक्त बात किसी को भी न बताने की हिदायत दी गई 20 अप्रैल 2022 को उसके पति व ससुराल वालों ने उसे धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया घर से बाहर निकालने पर उसने अपने मायके फोन किया कुछ देर बाद उसके पिता उसे लेकर मायके झबरेड़ा आ गए पूछे जाने पर अपनी मां व परिजनों को उक्त बातें बताई उक्त महिला का कहना है कि उसने थाना झबरेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है थाना झबरेड़ा में तैनात एसआई मनोज रावत का कहना है कि उक्त मामले की जांच की जा रही है।