झबरेड़ा। भारतीय किसान क्लब अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह ने कहा कि भाजपा शासनकाल में किसान तबाह हो कर रह गया है डीजल व बिजली महंगी होने से किसानों को अपनी फसलों का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है भाजपा सरकार से किसानो के नलकूपों पर आने वाला विद्युत बिल कम से कम आधा माफ करने की मांग की गई है।
भारतीय किसान क्लब अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह ने कहा कि भाजपा शासनकाल में किसान व खेतिहर मजदूर पीस कर रह गया है भाजपा सरकार उद्योगपतियों की सरकार बनकर रह गई है इस सरकार में अमीर और अमीर तथा गरीब और गरीब होता जा रहा है भाजपा शासन में दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई ने किसानों व मजदूर की कमर तोड़ कर रख दी है किसानों का न तो समय पर चीनी मिलों द्वारा गन्ना भुगतान होता है नाही किसान हित का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार में किसानों का गेहूं व धान की फसल की सही समय पर खरीदारी हो पाती है किसानों से गेहूं व धान की खरीदारी करने के लिए सरकार द्वारा कई कड़े नियम बनाए गए हैं जिससे अधिकतर किसान व्यापारियों को फसल के कम दाम में अपनी फसल बेचने को मजबूर हो जाते हैं इस बार कस्बा झबरेड़ा व इकबालपुर क्षेत्र में सरकारी तोल कांटे अखबारों में सरकारी फाइलों तक ही सीमित होकर रह गए हैं फसलों में इस्तेमाल होने वाले हाथ व कीटनाशक दवाइयां के दाम आसमान छू रहे हैं इसी प्रकार जो वस्तुएं उद्योगपतियों की फैक्ट्रियों में बनाई जाती है उनके दाम भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं लेकिन किसान के खेत में पैदा होने वाला अनाज गन्ना आदि के दाम बहुत कम बढ़ाकर सरकार द्वारा इतिश्री कर दी जाती है जिससे किसान को अपनी फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है हालत यह बन गए है कि किसान की नई पीढ़ी खेती किसानी से मुंह मोड़ रही है यही कारण है कि खेती किसानी में खून पसीना बहा कर भी आवश्यकता पूरी नहीं हो पा रही है चौधरी का कहना है कि सरकार ने समय रहते अगर खेती किसानी की ओर ध्यान नहीं दिया तो अपने ही देश में खाने लायक अनाज पैदा नहीं हो पाएगा इससे किसान व पूरे देश को जो परेशानी होगी उसकी जिम्मेदार सरकार होगी इस अवसर पर राजपाल सिंह यशवीर सिंह भोला सिंह सुखा अमर सिंह प्रदीप घनश्याम सुधीर कुमार सीएस चोपड़ा बाबूराम सुलेमान जय वीर नीरज सुखबीर सिंह अशोक कुमार तथा अह त शाम सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।