अब तक 41 छात्रों की वापसी, 200 से ज्यादा उत्तराखंड के नागरिकों का इंतजार,जानें हेल्पलाइन नंबर
रूस -यू्क्रेन युद्ध के सातवें दिन तक उत्तराखंड के 41 छात्र युद्धग्रस्त क्षेत्र से सकुशल वापस भारत लौट चुके हैं। उत्तराखंड सरकार के अधिकारी अब कुछ दिनों में सभी छात्रों की वापसी की उम्मीद पालने लगे हैं। नोडल अधिकारी और डीआईजी पी रेणुका देवी ने बताया कि बुधवार दोपहर तक केंद्र सरकार के पास कुल 282 छात्रों के वहां फंसे होने की जानकारी भेजी जा चुकी है।
जिसमें से 41 छात्र अब तक लौट आए हैं। रेणुका देवी ने बताया कि अब ज्यादातर छात्र अधिकारियों के सम्पर्क में आ चुके हैं, छात्र खुद अपनी लोकेशन अधिकारियों को दे रहे हैं। अब जल्द सभी की वापसी की उम्मीद है। इसमें कोई रेलवे स्टेशन को कोई बॉर्डर या किसी के घर पर शरण लिए हुए हैं।
इधर, बुधवार को प्रभारी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों से यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों को लेकर जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को लगातार परिजनों के संपर्क में रहने को कहा। उन्होंने कहा कि छात्रों और उनके परिवारजनों के मोबाइल नम्बर को जोड़ते हुए तीन व्हाट्सप्प ग्रुप बनाए गए हैं, जिनमें सभी वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़े हैं।