झबरेड़ा। रविवार देर रात्रि कस्बा क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे जहां किसानों को बारिश होने का लाभ मिला वही आम के बागो में तेज हवा के कारण आम टूटने से बाग मालिकों व ठेकेदारों को काफी नुकसान हुआ।
रविवार देर रात्रि तेज आंधी चलने से किसानों के खेत में खड़े तथा सड़क किनारे खड़े कई पेड़ धराशाई हो गए तेज आंधी के कारण आम के बाग से भारी संख्या में आम के फल टूट कर नीचे गिरने से बाग मालिक व बाग ठेकेदारों को भारी नुकसान हुआ देर रात आंधी चलते ही बिजली गुल हो गई लगभग 10 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा सोमवार दोपहर 12 बजे विद्युत सप्लाई शुरू हुई तेज हवा चलने के साथ साथ कस्बे व क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे बारिश से किसानों के खेतों में खड़ी गन्ने की फसल को इस बारिश से काफी लाभ होगा किसान राजपाल यशवीर सिंह भोला सिंह तेजपाल जयवीर सुलेमान रोहित कुमार अनीश आदि का कहना है कि काफी समय से बारिश ना होने से खेतों में खड़ी फसल को नलकूपों के पानी के सहारे फसल खड़ी थी लेकिन अब बारिश होने के कारण फसल को काफी लाभ होगा जिससे फसल में बढ़ोतरी आएगी कुछ ऐसे भी खेत भी है जिसकी जुताई करवाने के लिए किसानों को बारिश का इंतजार करना पड़ रहा था बारिश होने से अब किसान खुश हैं किसानों ने धान लगाने के लिए खेतों की जुताई गुड़ाई शुरू कर दी गई है धान की पौध लगाने के लिए किसानों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है जिससे समय पर धान की रोपाई हो सके।