झबरेड़ा। कई महीनों से अमर जवान चौक के पास सड़क पर गड्ढा बन जाने से लोगों को दुर्घटना का खतरा सता रहा है लोगो ने सड़क में गड्ढा बनाने वाले विभाग के प्रति भारी रोष जताया है।
कस्बा झबरेड़ा के अमर जवान चौक के पास सड़क पर लगभग 3 माह पूर्व नीचे टंकी के पाइप से पानी का रिसाव हो रहा था उक्त समस्या के निदान के लिए जल निगम द्वारा सड़क पर खुदाई कर समस्या को ठीक किया गया परंतु सड़क पर गड्ढा ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया लोगों का कहना है कि जल निगम द्वारा टंकी के रिसाव को दो बार गड्ढा खोदकर पानी रिसाव की समस्या को तो ठीक कर दिया गया परंतु सड़क पर एक गड्ढा छोड़ दिया गया जिस गड्ढे में बरसात होते ही पानी भर जाता है और मेन चौक होने से वाहनों का भारी आना जाना रहता है कुछ छोटे वाहन चालक तो गड्ढे में भी गिर चुके हैं और चोट लगने से घायल भी हो चुके हैं परंतु कई महीने बीत जाने के बाद भी जल निगम विभाग जिसके द्वारा सड़क पर गड्ढा किया गया था उस गड्ढे को दुरुस्त नहीं किया गया है विभाग अधिकारी अपनी आंखें बंद किए बैठे हैं लोगों का कहना है कि क्या विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा हैं जिससे लोगों में विभाग के प्रति भारी रोष पनप रहा है जल निगम अधिशासी अभियंता मदन सैनी ने कहा कि मौके का निरीक्षण कर त्वरित समस्या का निदान कराया जाएगा।