झबरेड़ा। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा ध्वनि प्रदूषण के अंतर्गत मानकों के पालन कराने को लेकर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र से 1 दर्जन से भी अधिक मंदिर मस्जिद से पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर उतारे गए।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशों के अनुसार ध्वनि प्रदूषण के संबंध में आदेशों का अनुपालन कराते हुए कस्बा व क्षेत्र में स्थित मंदिर , मस्जिद , पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम तथा एंपलीफायर को निर्धारित मानकों के अनुरूप पालन करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे नोटिस जारी होने के बाद भी कुछ स्थानों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे गए थे पुलिस टीम द्वारा न्यायालय के आदेश का पालन कराने के लिए एक दर्जन से भी अधिक मंदिर व मस्जिदों के लाउड स्पीकर उतरवाए गए उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन न करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।