झबरेड़ा। ग्राम भिस्तीपुर में एक युवक की सगाई के दौरन पंडाल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई जब हलवाई खाना बना रहे थे लोगों की मदद से पुलिस ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
ग्राम भिस्तीपुर निवासी मोहित नाम के युवक की सगाई गुरुवार को थी सगाई में आने वाले मेहमानों के लिए हलवाई टेंट लगाकर खाना बना रहे थे सुबह लगभग 8 बजे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई गैस सिलेंडर में आग लगते ही पंडाल में भी आग फैल गई आग लगने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई पंडाल में रखी कुर्सियां व टेंट आदि जलने लगे परिजनों व ग्रामीणों द्वारा पुलिस के 112 नंबर पर सूचना दी गई मौके पर पुलिस के देहात चेतक पुलिसकर्मी आदित्य व रणवीर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से आग पर पानी डालकर बमुश्किल काबू पाया गया जिससे किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान होने से बच गया थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि गांव भिस्तीपुर में आग लगने की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया गया आग लगने से कुछ नुकसान के अलावा कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।