झबरेड़ा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्कूल कॉलेज थाना परिसर तथा घरों में लोगों ने योग प्राणायाम कर खुद को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया।
कस्बा झबरेड़ा स्थित चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्राणायाम कार्यक्रम आयोजित किया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कॉलेज के छात्र छात्राओं तथा अध्यापक गणों ने योग प्राणायाम किया प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी द्वारा छात्र छात्राओं को योग के दैनिक अभ्यास से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस ओमपाल सिंह सुमित कुमार ने योग प्राणायाम का अभ्यास सामूहिक रूप से कराया वही दूसरी ओर झबरेड़ा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल व समस्त पुलिसकर्मियों ने योग प्राणायाम किया थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा कि पुलिस दिन रात क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिए भागदौड़ करती है और इस भागदौड़ के लिए पुलिस कर्मी का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है इसलिए योग प्राणायाम अति आवश्यक है वही क्षेत्र निवासी लोगों ने भी अपने अपने घरों में योग प्राणायाम किया।