इकबालपुरझबरेड़ालखनोता

झबरेड़ा:- झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने नगर में पंपलेट लगाकर सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने में सहयोग करने की कि अपील

Listen to this article

झबरेड़ा। राज्य में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित हो गई है नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कस्बा बाजार व कस्बे में लगने वाले पेठ बाजार के दुकानदारों को इसमें पूरी तरह सहयोग करने को कहा है साथ-साथ प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव को बताया गया।

नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहां कि उत्तराखंड सरकार द्वारा 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है प्लास्टिक का उपयोग करने पर 100 से लेकर 5000 तक जुर्माना लगाया जाना तय किया गया है दूसरी बार पकड़े जाने पर दोगुना जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है उन्होंने बताया कि 75 माइक्रोन से कम की कैरी बैग 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक बैनर थर्माकोल का सामान कप प्लेट सिगरेट पैकेट मिठाई के डब्बे की पैकेजिंग कैंडी या आइसक्रीम स्टिक ट्रे क्लास में कांटे को पूरी तरह प्रतिबंधित की श्रेणी में रखा गया है उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की थैलियों से पर्यावरण को भारी नुकसान होता है पर्यावरण में प्रतिबंधित प्लास्टिक कार्बन डाइऑक्साइड फैलाने में मदद करती है प्लास्टिक की थैलियों से लोगों को भारी नुकसान पहुंचता है प्लास्टिक की थैलियां पानी की नालियां भी चौक करने का काम करती है कितने ही लोग प्लास्टिक की थैलियों में गरम खाना पैक कहते हैं जो बहुत नुकसानदायक होता है यह धीमा जहर बन जाता है प्लास्टिक वर्षों तक भी गलती नहीं है यह प्लास्टिक खेतों की मिट्टी में मिल कर उसके उर्वरा शक्ति को नष्ट करती है उन्होंने कस्बे के दुकानदारों से प्लास्टिक की थैलियों में सामान न देने को कहां है प्लास्टिक की थैलियों के स्थान पर कागज में कपड़ों के खेलों का उपयोग करने को कहां गया है जिससे प्लास्टिक बंद होने में सहयोग मिल सके तथा पंपलेट लगाकर कस्बा वासियों तथा लोगों को जागरूक करने का कार्य नगर पंचायत कर्मियों द्वारा किया जा रहा है इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक ओमपाल सिंह राजेंद्र कुमार जुल्फान अली इंद्रेश मोती मुकेश कश्यप शुभम कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button